आजमगढ़ः प्रदेशभर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही है, जिस कारण कर्मचारी सरकार से काफी नाखुश है.
कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी और उनकी उपेक्षा कर रही है, जिससे प्रदेश का कर्मचारी बहुत नाराज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर 2019 को मुख्य सचिव के समझौते पर आज तक कोई क्रियान्वयन नहीं किया गया.