उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: फिल्म 'आर्टिकल 15' का विरोध, बंद कराए गए सिनेमा हॉल - protest against articale 15 movie

ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आई फिल्म 'आर्टिकल 15' का रिलीज होने के बाद भी विरोध जारी है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को सिनेमा हॉल में फिल्म पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का पुतला भी फूंका.

'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध करते लोग.

By

Published : Jun 30, 2019, 7:14 PM IST

प्रयागराज:आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में दर्शाए गए कथित विवादित तथ्यों के चलते फिल्म का प्रयागराज में भी विरोध शुरू हो गया है. रविवार को सिविल लाइंस के पीवीआर मॉल के बाहर सामाजिक संगठनों ने इस फिल्म का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का पुतला भी फूंका. इस दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध करते लोग.

जानें पूरा मामला

  • अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है.
  • प्रयागराज में सामाजिक संगठनों द्वारा आर्टिकल 15' का जबरदस्त विरोध किया गया.
  • इस दौरान फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और निर्देशक अनुभव सिन्हा का पुतला फूंका.
  • तनाव की स्थिति देखते हुए सिनेमा हॉलों के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात रहा.
  • फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में है, वह एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं.


आर्टिकल 15 फिल्म को पूरी तरह से ब्राह्मण विरोधी बनाया गया है. इससे हमारे समाज में विखंडता हो रही है. इसलिए हम सब सिनेमा हॉल में जाकर मूवी बंद करवा रहे हैं. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हमारे समाज को बदमान करने का काम किया है.
-संजय पांडे, प्रदर्शनकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details