उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर में घर के अंदर प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के रमन विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर प्रह्लाद की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस आशंका जाता रही है कि सिलबट्टे से ही कुचलकर प्रह्लाद की हत्या की गई है.

कानपुर

By

Published : May 10, 2019, 7:25 AM IST

कानपुर: जिले में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. कानपुर जिले में बारह घंटे के भीतर दो हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई है.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के रमन विहार इलाके का है.
  • यहां प्रॉपर्टी डीलर की उसी के घर के भीतर सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई.
  • स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
    नौबस्ता थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की सिर कुचलकर हत्या.

किसकी हुई हत्या:

  • रमन विहार में रहने वाले प्रह्लाद पाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है.
  • प्रह्लाद पत्नी रामप्यारी के साथ अपने निजी मकान में रहते थे.
  • मृतक की पत्नी रामप्यारी अपने रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी.
  • कार्यक्रम से गुरुवार को जब पत्नी घर लौटी तो उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और अंदर प्रह्लाद का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था.
  • इसके बाद पत्नी ने घटना की जानकारी नौबस्ता पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायर्ड टीम को भी बुलाया.
  • पुलिस को मृतक के शव के पास से सिलबट्टा भी बरामद हुआ है.
  • सिलबट्टे से कुचलकर प्रह्लाद की हत्या की गई.
  • मृतक की पत्नी ने पुलिस को घर मे लूट की तहरीर दी है.

मृतक प्रॉपर्टी डीलर की रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. कुछ लोगों के नाम सामने आए है. इनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
-अनंतदेव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details