उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सांस लेने में तकलीफ को कम करने के लिए कारगर होगी ‘‘प्रोनिंग’’ : डीएम

देवरिया के डीएम ने लोगों से प्रोनिंग की मदद से ऑक्सीजन लेवल को ठीक करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि इसे दिन में 30 मिनट जरूर करें.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 26, 2021, 4:51 AM IST

देवरिया: जिले के डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सही समय पर ‘प्रोनिंग’ यानी विशेष तरीके से लेटने की विधि अपनाने से ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है. जिससे सांस लेने में तकलीफ कम हो जाती है. इससे खून में ऑक्सीजन लेवल के बिगड़ने पर इसे नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रोन पोजीशन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

तकिए का इस्तेमाल कर पेट के बल लेटें

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशिका में खास जोर पेट के बल लेटने पर दिया गया है. उसमें एक तकिया गरदन के नीचे, एक या दो तकिया सीने से नीचे से लेकर जाँघ तक और और दो तकिए के ऊपर पैरों को रख कर प्रोनिंग करने की विधि बताई गई है.

यह है प्रक्रिया

पहले मरीज को पेट के बल लेटा दें, फिर गर्दन के नीचे एक तकिया रखें, फिर एक या दो तकिए छाती और पेट के नीचे बराबर रखें और दो तकिए को पंजे के नीचे रखें. 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक इस पोजीशन में लेटे रहने से फायदा मिलता है. 30 मिनट से दो घंटे में लेटने के पोजीशन को बदलना जरूरी है.

इन परिस्थितियों में न करें प्रोनिंग

खाना खाने के तुरन्त बाद प्रोनिंग न करें. कम से कम एक घंटे बाद ही करें. अगर आप प्रेगनेंट हैं या फिर कोई गंभीर हृदय रोग है तो इस प्रक्रिया को ना करें. इसको उतनी ही देर तक करें जितना आराम से कर सकते हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details