उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वकील सुसाइट केस में भाजपा विधायक की बढ़ी मुश्किल, जारी हो सकता है वारंट - मेरठ हिंदी खबरें

मेरठ में अधिवक्ता ओमकार तोमर सुसाइट केस में भाजपा विधायक दिनेश खटीक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाजपा विधायक के उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी हो सकता है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 19, 2021, 7:49 PM IST

मेरठ:गंगानगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता ओमकार तोमर सुसाइट केस में भाजपा विधायक दिनेश खटीक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि इस केस में अभी थाना गंगानगर में विवेचना चल रही है. एसओ गंगानगर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में विवेचना के बाद चार्जशीट फाइल की जाएगी. वकील सुसाइट केस में भाजपा विधायक पुलिस द्वारा बार-बार बुलाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए हैं. इसके चलते विवेचना में विलंब हो रहा है. ​भाजपा विधायक के उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी हो सकता है.

थाना गंगानगर क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर ने गत फरवरी 2021 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अधिवक्ता के बेटे लव कुमार की शादी खतौली थाना क्षेत्र की स्वाति से हुई थी. लव कुमार हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. बताया गया कि दंपति के बीच विवाद चल रहा था. दोनों के बीच समझौता कराने के लिए बीजेपी विधायक दिनेश खटीक ने बैठक कराई थी, जिसमें 14 लाख रुपये में समझौता होने की बात कही गई थी. इस मामले में भाजपा विधायक दिनेश खटीक अधिवक्ता पर दबाव डाल रहे थे. आरोप है कि भाजपा विधायक ने मामले में समझौता नहीं करने पर अधिवक्ता को जेल भिजवाने की भी धमकी दी थी, जिससे वे दबाव में आए और घर पर ही आत्महत्या कर ली.

पढ़ें:योगी की पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवकों को दी थर्ड डिग्री

अधिवक्ता की मौत के बाद गुस्साए वकीलों ने गंगानगर थाने में हंगामा किया था. सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी. इस दौरान वकीलों ने शव को नहीं उठने दिया था, जिसके बाद पुलिस ने विधायक सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details