हरदोई: गर्मी का मौसम नजदीक आते ही पेय जल की समस्या सामने आने लगती है. हरदोई रेलवे स्टेशन वैसे तो अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. लेकिन बात जब पेय जल की व्यवस्थाओं की हो तो इसमें हमेशा से ही जिले के रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. यहां लंबे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
हरदोई: रेलवे स्टेशन में लगा वाटर एटीएम हुआ खराब, बढ़ा पेय जल का संकट - हरदोई रेलवे स्टेशन
गर्मी का मौसम नजदीक आते ही जब लोगों की जुबान सूखने लगे तो उन्हें सिर्फ एक ही चीज की जरूरत महसूस होती है "वो है पेय जल". हरदोई रेलवे स्टेशन में पेय जल को लेकर रेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. यहां लंबे समय से यात्रियों को पेय जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
प्लेटफार्म में यात्रियों की सहूलियत के लिए वाटर एटीएम लगाए गए थे. यहां पर लगा वाटर एटीएम काफी दिनों से खराब पड़ा है. जिससे स्टेशन पर आए यात्रियों को पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है. जो कि एक गरीब के लिए ये बेहद मुश्किल साबित होता है. उन्हें मजबूरन अपनी जेब ढीली कर पानी की महंगी बोतलें खरीदनी पड़ती हैं. एक यात्री से जब इस संबंध में बात की गई तो उसका दर्द छलक पड़ा.
जब इस संबंध में डीआरएम से जानकारी ली गयी तो वह इस मामले में लीपा पोती कर समस्या पर पर्दा डालते नजर आए. उन्होंने इस समस्या पर पूछे गए सवाल को टालते हुए अन्य बातों की जानकारी तो दे डाली, लेकिन इस बड़ी समस्या पर बोलना मुनासिफ नहीं समझा.