लखनऊ:कांग्रेस कीराष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज लखनऊ पहुंची और इसके साथ ही प्रियंका गांधी का आज से यूपी का चार दिनों का दौरा शुरू हो गया है.लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा सीधे माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंची जहां पर वह पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति बना रही हैं.
कांग्रेस के लोकसभा चुनाव को लेकर बनने वाले घोषणा पत्र को लेकर भी प्रियंका गांधी पार्टी नेताओं से चर्चा करते हुए उनके सुझाव मांगेंगी.इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव के जो प्रत्याशी रहे हैं उन्हें भी आज लखनऊ बुलाया गया है. प्रियंका गांधी लखनऊ में आज बैठक करने के बाद प्रयागराज जाएंगी और उसके बाद उनका जलमार्ग यात्रा शुरू होगी.प्रयागराज के बाद वह भदोही मिर्जापुर वाराणसी दौरा करेंगी.प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा कि कल सुबह 9:00 बजे शुरुआत भी होगी.
प्रियंका गांधी जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और 19 मार्च को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के दर्शन भी करेंगी.20 मार्च को प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगी.इसके बाद प्रियंका गांधी कार्यक्रमों में शामिल होकर बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगी.
प्रियंका गांधी 17 से 20 मार्च तक यूपी में रहेंगी. इस दौरान वो लखनऊ, इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का दौरा करेंगी. गांवों और घाटों पर जगह-जगह प्रियंका के स्वागत की तैयारी है. गंगा से बड़ी आबादी की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में नदी तीरे की जनता से रूबरू होने के लिए गंगा यात्रा पर निकलने की तैयारी की है. इस दौरान प्रियंका पुलवामा में शहीद हुए महेश राज यादव के परिजनों से भी मिलेंगी.
मंगलवार को मिर्जापुर में औरबुधवार को वाराणसी होंगी रवाना
मंगलवार को विंध्याचल से निकल कर प्रियंका मौलाना इस्माइल चिश्ती की मजार पहुंचेंगी.पूरे दिन प्रियंका मिर्जापुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जनसंपर्क करेंगी.शाम को रोड शो होगा.बुधवार सुबह प्रियंका वाराणसी पहुंचेंगी.रास्ते में शीतला माता मंदिर के दर्शन भी करेंगी.वाराणसी में सबसे पहले प्रियंका सुल्तानकेश्वर पहुंचेंगी.वहां से प्रशासन की अनुमति मिली तो स्टीमर के जरिए रामनगर जाएंगी। वहां, प्रियंका मल्लाहों से मिलेंगी.प्रियंका पूर्वप्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक घर भी जाएंगी.वे पुलवामा हमले के शहीद महेशयादव के परिजनों से भी मिलेंगी.दोपहर बाद स्टीमर अस्सी घाट के किनारे लगेगा.प्रियंका जैन धर्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगी.वहां से प्रियंका दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगी और मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगी.अंत में कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन का कार्यक्रमरखा गया है.