उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भदोही पहुंची प्रियंका गांधी, बुनकरों की समस्याओं से हुईं रूबरू

प्रियंका गांधी अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन भदोही के सीता समाहित स्थल पर माता सीता और महर्षि बाल्मीकि के तपोस्थली का दर्शन पूजा किया. इस दौरान प्रियंका गांधी बुनकर से मुलाकात की. उन्होंने बुनकर से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही बुनकरों की समस्याएं दूर की जाएगी

भदोही पहुंची प्रियंका गांधी.

By

Published : Mar 19, 2019, 3:02 PM IST

भदोही :प्रियंका गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन भदोही के सीता समाहित स्थल पर माता सीता और महर्षि बाल्मीकि के तपोस्थली का दर्शन पूजा किया. यहां से उन्होंने बनकट गांव के एक कालीन बुनकर से मुलाकात कर उसके समस्याओं से रूबरू हुईं. उन्होंने बुनकर से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही बुनकरों की समस्याएं दूर की जाएगी. बुनकर से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी मिर्जापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गईं.

भदोही पहुंची प्रियंका गांधी.

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना साधते हुए कहा कि रिपोर्ट कार्ड और प्रचार लगता बहुत अच्छा है, पर जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है. रोज मैं लोगों से मिल रही हूं, सभी परेशान हैं किसान, शिक्षामित्र, नौजवान छात्र कोई भी इस सरकार से खुश नहीं है.

प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस में उन 3 प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की जिनसे उनको कल मुलाकात करनी थी. उनमें शिक्षामित्र के प्रतिनिधि, बुनकर और मल्लाह शामिल थे. बुनकर फूलचंद से जब इस बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि यहां स्थिति यह है कि ग्राम प्रधान भी आप से मिलने तक नहीं आता और प्रियंका गांधी जैसी बड़ी हस्ती अगर मिलने आती है तो इससे खुशी होती है.

ऐसा बताया जा रहा है कि बुनकर काफी गरीब था और काफी दिनों से परेशान था. जब बुनकरों का प्रतिनिधिमंडल प्रियंका गांधी से मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां गए एक बुनकर फूलचंद से मिली. उसकी समस्याओं को सुनी तो वह अपने आप को फूलचंद के घर जाने से नहीं रोक पाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details