उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नेता नहीं अभिनेता हैं मोदी, इससे अच्छा तो अमिताभ बच्चन को बना देते प्रधानमंत्री: प्रियंका गांधी - mirzapur news

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. जिसके चलते सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रियंका गांधी मिर्जापुर पहुंची. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया.

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : May 17, 2019, 3:18 PM IST

मिर्जापुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में मिर्जापुर में रोड शो किया. डंकीनगंज से संकट मोचन तक करीब डेढ़ किलोमीटर रोड शो के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस महासचिव, प्रियंका गांधी.

प्रियंका गांधी ने कही ये बातें

  • प्रधानमंत्री के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह किसानों से मिले.
  • मैं कहती हूं वह नेता नहीं अभिनेता हैं.
  • दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने प्रधानमंत्री बना दिया है.
  • इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, क्योंकि आपके लिए किसी को कुछ करना था नहीं.
  • अब चुनाव दोबारा आ गया है अब दोबारा सपना दिखाना शुरू कर दिया है.
  • कल मिर्जापुर में प्रधानमंत्री आए थे. उन्होंने कहा देशवासियों सपना देखना कोई बुरी चीज नहीं है.
  • लेकिन भाइयों झूठे सपना दिखाना बहुत बुरी चीज है मैं यह कहना चाहती हूं.

बता दें कि प्रियंका गांधी आज कांग्रेस उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने मिर्जापुर पहुंची थी. इससे पहले भी प्रियंका गांधी मिर्जापुर आ चुकी हैं. चुनाव के पहले उन्होंने ललितेश पति त्रिपाठी के साथ मिर्जापुर विंध्याचल से होते हुए गंगा यात्रा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details