वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो वाराणसी में 4 बजे शुरू होना था, लेकिन इसमें 2 घंटे की देरी हुई. 2 घंटे देर से पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने सबसे पहले लंका चौराहे पर मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रोड शो की शुरुआत हुई जो गोदौलिया पर जाकर खत्म होगा. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगी और फिर वहां से काल भैरव मंदिर दर्शन के बाद वाराणसी से रवाना हो जाएंगी.
दो घंटे देरी से वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी, रोड शो शुरू - प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंची
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच चुकी हैं. यहां 2 घंटे देरी से प्रियंका का रोड शो शुरू हुआ. साथ में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी हैं.
मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वाराणसी पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने लंका चौराहे पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. बता दें कि मौके पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद हैं. साथ में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी हैं.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 4000 से ज्यादा जवानों की तैनाती पूरे रूट पर की गई है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके.