चंदौली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल चंदौली दौरे पर रहेंगी. वह पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव के घर जाएंगी और शहीद परिजनों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी ने भी सुरक्षा व्यवस्था जांचने का रोडमैप तैयार किया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी इस बात की पुष्टि की है. हालांकि जिला प्रशासन ऐसी किसी सूचना से इंकार कर रहा है.
चंदौली: शहीद अवधेश के घर जाएंगी प्रियंका गांधी - priyanka gandhi
प्रियंका गांधी बुधवार को चंदौली दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह पुलवामा हमले में शहीद हुए अवधेश यादव के घर भी जा सकती हैं और उनके परिवार से मुलाकात कर सकती हैं.
दरअसल पुलवामा घटना के बाद प्रियंका गांधी ने शहीद अवधेश यादव के पिता से बात कर ढांढस बंधाया था. यही नहीं फोन से बातचीत के दौरान उनसे वादा किया था कि जब भी प्रियंका गांधी चंदौली या आसपास आएंगी तो शहीद अवधेश के घर आएंगी और परिजनों से मुलाकात करेंगी.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें देश के कई जवानों की मौत हो गई थी. हमले में चंदौली के लाल अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे. प्रियंका गांधी की चंदौली दौरे के बारे में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रियंका गांधी चंदौली आएंगी और शहीद अवधेश के घर जाएंगी. शीर्ष नेताओं ने भी उनके आने की बात कही है.