उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रूक नहीं रही प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी, डीएम ने जारी किया नोटिस - वाराणसी डीएम

वाराणसी में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी जारी है. लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद डीएम ने इन अस्पतालों को अपने यहां की रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 12, 2021, 3:19 PM IST

वाराणसी : प्रदेश में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अस्पतालों की स्थिति भी अब सामान्य होने लगी है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इस पर वाराणसी में प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिलाधिकारी की तरफ से मान्यता प्राप्त निजी कोविड-19 अस्पतालों को एक के बाद एक नोटिस जारी किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने 13 मई को दोपहर 12 बजे तक शासनादेश का पालन करते हुए सभी अस्पतालों को अपने रेट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं. इसकी एक कॉपी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें:वाराणसी SSP के नाम वायरल पत्र पर पूर्व IPS ने किया ट्वीट, पुलिस कमिश्नर ने दी सफाई


लगातार शिकायतों पर सख्त हुए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि मरीजों के परिजनों और जनप्रतिनिधियों की तरफ से लगातार मिल रहे फीडबैक के बाद प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से शासनादेश के उल्लंघन की बात सामने आ रही है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पिछले 3 से 4 दिनों में संक्रमण में भारी कमी आई है. सरकारी अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं. ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि प्राइवेट अस्पतालों में सामान्य ऑक्सीजन आईसीयू और वेंटीलेटर के साथ आईसीयू की तीनों प्रकार की श्रेणी को अलग-अलग करते हुए इनके रेट का निर्धारण कर इसे सार्वजनिक किया जाए.

इस संदर्भ में यह भी साफ किया जा रहा है कि रेट में कंसलटेंट, बेड खर्च, सामान्य दवाइयों का खर्च, ऑक्सीजन और अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं जैसे पीपीई किट और सामान्य डिस्पोजल आदि का खर्च शामिल रहेगा. विशेष दवाईयां, विशेष मशीनें या बाहर से बुलाए गए डॉक्टर का खर्च इसमें शामिल नहीं होगा.


यह है शासन द्वारा निर्धारित रेट

  • सैंपल जांच का निर्धारित रेट 700 रुपये
  • राज्य सरकार के पदाधिकारी की ओर से निजी प्रयोगशाला में भेजे गए सैंपल की जांच 500 रुपये
  • ए श्रेणी के सिटी एरिया में सुपर स्पेशलिटी के सुविधा वाले अस्पतालों में कोविड-19 का दर्जा दिए जाने पर आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन एवं सहयोगी सुविधाओं के साथ प्रतिदिन की दर एनबीएच एग्रीडेटेड चिकित्सालय के लिए 10000 रुपये
  • आईसीयू बेड बिना वेंटीलेटर के प्रतिदिन 15000 रुपये
  • आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ प्रतिदिन 18000 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details