मथुराःजनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद प्राइवेट लैब से 116 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसमें जिला कारागार में बंद 23 कैदी और बाल शिशु गृह में 6 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. सभी मरीजों को वृंदावन के L1, L2 और छाता केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मथुराः जिला जेल में कैदी कोरोना पॉजिटिव - बाल शिशु गृह मथुरा
यूपी के मथुरा जिले में 116 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. इसमें जिला कारागार में बंद 23 कैदी और बाल शिशु गृह के 6 कर्मचारी भी शामिल हैं. सभी मरीजों को वृंदावन के L1, L2 और छाता केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार दोपहर बाद प्राइवेट लैब से 116 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसमें जिला कारागार में बंद 23 कैदी, बाल शिशु गृह में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 34 सौ से पार कर चुका है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2432 हुई है. जनपद में अब तक कुल कोरोना वायरस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 902 हैं.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया जिला कारागार में बंद कैदी, बाल शिशु गृह में कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. सभी मरीजों को वृंदावन अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कुछ मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकारी विभागों में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होना, चिंता का विषय बनता जा रहा है.