चित्रकूट: जिला कारागार रगोली में सजा काट रहे कैदी कन्हैया को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. कन्हैया को 307 के मामले में 7 साल की हुई थी. जिसके चलते कुछ दिनों पहले ही उसे बांदा से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने का बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
चित्रकूट: जिला कारागार में सजा काट रहे कैदी की मौत, पुलिस कर रही है जांच - prisoner death
चित्रकूट के जिला कारागार में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टर का कहना है कि जब कैदी अस्पताल पहुंचा था तो वह मृत था. वहीं पुलिस का कहना है कि अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉ.एस एन मिश्रा ने बताया कि मृत अवस्था में यह कैदी हॉस्पिटल में लाया गया था. जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. वहीं जिला जेल से अस्पताल ले कर आने वाले होमगार्ड छत्रपाल का कहना है कि किमर्तक कंदु की हालत अधिक खराब हो जाने पर जेलर साहब ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा था. जब कैदी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया है.
जिसकी सूचना जिला कारागार भेज दी गई है मृतक कैदी के परिजन को भी सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.