उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रमुख सचिव कृषि का बलरामपुर दौरा, कहा- जल्द होगा किसानों की समस्याओं का निस्तारण - कोरोना वायरस अपडेट खबर

बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने जिले के गेहूं खरीद केंद्र और सदर विकास खंड के बीज गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे प्रमुख सचिव

By

Published : May 26, 2020, 10:05 PM IST

बलरामपुर: जिले में एक दिवसीय दौरे पर आये प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को यहां के गेहूं खरीद केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.

प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिले में चल रहे गेहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माना कि, इस साल गेहूं खरीद की गति काफी धीमी है. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की गति में तेजी लाने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन को भी एक वजह बताया.

डॉ. चतुर्वेदी ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया. किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सदर विकास खंड में स्थापित बीज गोदाम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव कृषि ने किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों को हाइब्रिड धान बीज शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: कोरोना से जंग जीतने के लिए मांगी गई दुआ

मुख्य सचिव कृषि ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी किया. डॉ. चतुर्वेदी ने किसानों से किसान सम्मान निधि की अपडेट जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि समय से उपलब्ध हो इसके लिए सभी आवश्यक काम समय से पूरे किए जाएं.

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पूरी तरह से तत्पर है. कृषि यंत्रों में लेटलतीफी पर उन्होंने कहा कि यदि बलरामपुर में किसानों को कृषि यंत्र समय से नहीं मिल रहे हैं, तो उसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करके बजट बढ़ाया जाएगा. गेहूं की खरीद तथा धान के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details