बलरामपुर: जिले में एक दिवसीय दौरे पर आये प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को यहां के गेहूं खरीद केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिले में चल रहे गेहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माना कि, इस साल गेहूं खरीद की गति काफी धीमी है. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की गति में तेजी लाने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन को भी एक वजह बताया.
डॉ. चतुर्वेदी ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया. किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सदर विकास खंड में स्थापित बीज गोदाम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव कृषि ने किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों को हाइब्रिड धान बीज शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.