उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उर्स के मौके पर प्रिंस तूसी पहुंचे ताज, पर्यटकों को हुई परेशानी - प्रिंस तूसी

शाहजहां और मुमताज के 364वें उर्स पर प्रिंस तूसी ताजमहल के मुख्य मकबरा पहुंचे. इस दौरान उर्स के मौके पर ताजमहल पहुंचे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, मुख्य मकबरा में प्रिंस तूसी आधा घंटे पहले ही पहुंच गए, जिससे मुख्य गेट पर पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई और टूरिस्ट परेशान होते रहे.

ताजमहल

By

Published : Apr 2, 2019, 10:09 PM IST

आगरा: ताजमहल में मुलग शाहजहां और बेगम मुमताज के 364वें उर्स से पहले पर्यटक को परेशानी का सामना करना पड़ा. मुगल के वंशज कहलाने वाले प्रिंस तूसी समय से आधे घंटे पहले ताजमहल के मुख्य मकबरा पहुंच गए. इससे 200 रुपये का टिकट लेकर ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

प्रिंस तूसी पहुंचे ताजमहल.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ताजमहल में उर्स के चलते दोपहर 2 बजे के बाद पर्यटकों और जायरीनों के लिए फ्री एंट्री का नियम है. इसके तहत ही सभी लोग ताजमहल आते हैं और वहां पर शाहजहां और मुमताज की मुख्य कब्र देखते हैं, लेकिन 1:30 बजे ही प्रिंस तूसी ताजमहल आकर सीधे मुख्य मकबरा पहुंच गए. इस वजह से ताजमहल के मुख्य मकबरे पर मौजूद पर्यटकों को काफी परेशानी हुई. इससे पर्यटकों की लंबी कतार लग गई, क्योंकि उस समय प्रिंस तूसी दोस्तों के साथ दोस्त फोटोग्राफी कराने में मस्त थे.


इतना ही नहीं अपने नियम के अनुसार एएसआई के अधिकारी भी 2 बजे पहुंचे. वहीं प्रिंस तूसी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है मैं जल्दी जरूर आ गया था, लेकिन उनकी वजह से किसी भी पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आसानी से पर्यटक आ जा रहे थे.


एएसआई के अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि ताजमहल में संदली की रस्म दोपहर 2 बजे ही शुरू होती है और तभी ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री फ्री होती है. उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी ताजमहल में कभी भी आ जा सकता है, लेकिन इसकी वजह से पर्यटकों को परेशानी हुई है तो यह सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details