उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का हुआ शुभारम्भ - प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी. यह योजना लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) द्वारा चलाई जाएगी. मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारम्भ.

By

Published : Mar 5, 2019, 3:02 PM IST

अमेठी: जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के 14 लाभार्थियों को पेंशन कार्ड वितरित किया गया. इस अवसर पर जिलाधकारी राम मनोहर मिश्र सहित अमेठी की विधायक गरिमा सिंह भी मौजूद रहीं. यह पेंशन योजना असंगठित कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारम्भ.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एक नजर

  • इस पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी.
  • यह योजना लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) द्वारा चलाई जाएगी.
  • मोदी सरकार ने अंतरिम बजट-2019 में इसकी घोषणा की थी.
  • असंगठित क्षेत्र के 15,000 रुपये मासिक कमाई वाले कामगार ही इसके दायरे में.
  • 18 साल से 40 साल तक की उम्र वाले कामगारों को इस पेंशन योजना में मासिक किस्तों के आधार पर निवेश करना होगा.
  • यदि कामगार केंद्र सरकार से जुड़ी किसी पेंशन योजना का लाभ पहले से उठा रहा है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा.
  • असंगठित क्षेत्र यानी कुटीर उद्योग से जुड़े कामगार.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया है.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है.
  • PM SYM यानी कि Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना पंजीकरण में आधार जरुरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details