कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 मार्च को होने वाली रैली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रैली स्थल के आसपास खुफिया संगठन भी सक्रिय रहेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एंटी ड्रोन डिटेक्टिव डिवाइस के साथ ऊंची बिल्डिंगों पर स्नाइपर्स भी तैनात कर रही है.
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को रेलवे ग्राउंड से एक लाख करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी नेताओं और जिला प्रशासन की तरफ से लगभग 4 लाख लोगों की जनसभा में आने की उम्मीद जताई जा रही है.