बस्ती: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. चुनाव के लिए मतदाता सूची लगभग तैयार हो चुकी है. इस बार बस्ती संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 31 हजार 996 मतदाता नया सांसद तय करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता जहां 9 लाख 91 हजार 527 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 40 हजार 331 है.
महिला मतदाताओं की संख्या भले ही कम हो फिर भी चुनाव को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए काफी हैं. जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो इनमें 46 हजार 666 नए मतदाता शामिल किए गए हैं. इसमें अधिकांश ऐसे मतदाता है, जो पहली बार वोट करेंगे.
जानकारी देते राजशेखर, बस्ती जिलाधिकारी.
28 हजार 539 मतदाताओं का कटा नाम
पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले भर में 28 हजार 539 मतदाताओं का नाम काटा गया है. इसमें मृतक या फिर दो जगहों से मतदाता बनने वाले लोग हैं. इस बार कुल 18217 मतदाता बढ़े हैं. हालांकि अभी मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. इन्हें चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतगणना आदि कार्यों का दायित्व सौंपा जाएगा.
डीएम ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही आयोग के निर्देश पर ईवीएम मशीन और वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर टीमो का गठन कर दिया गया है. प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए पांच व्यय निरीक्षकों की टीम गठित हुई है. इसी कड़ी में पांच टीम वीडियो निगरानी, पांच टीम वीडियो अवलोकन और पांच लेख टीम गठित हुई है.