उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात में चुनाव की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण का प्रचार-प्रसार थम गया है. जिला निवार्चन अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ 29 तारीख को होने वाले चुनाव की तैयारियों में पूरी कर ली हैं. इसी के चलते शनिवार को जिला निवार्चन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कानपुर देहात में बैठक की. इस बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की बात कही गई.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 28, 2019, 11:42 AM IST

कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर देहात जिला निवार्चन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भरपूर कोशिश की है, जिससे कानपुर देहात में वोटिंग परसेंटेज बढ़ सके. ग्रामीणों को नए-नए तरीकों से जागरूक किया गया. अब वो घड़ी आ गई है कि जिला निवार्चन अधिकारी की मेहनत रंग लाये. 29 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में कानपुर देहात में तैयारियां क्या-क्या तैयारियां की गई है, इसकी जानकारी मीडिया को दी गई.

कानपुर में चौथे चरण में होगा मतदान.

वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर अपनी कमर कस ली है. सेंटर के फोर्स के साथ-साथ इस चौथे चरण के मतदान को कराने के लिए के जवानों को खाशतौर से मुश्तैद रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details