उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज: सीएचसी में प्रसव के दौरान लगाया गलत इंजेक्शन, महिला की मौत - जिला अस्पताल कासगंज

उत्तर प्रदेश के कासगंज में प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन लगने से प्रसूता की मौत हो गई. घटना के संबंध में जब सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव से इस विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मृतका का पति.
मृतका का पति.

By

Published : Oct 7, 2020, 9:47 PM IST

कासगंज:जिले में प्रसव के दौरान नर्स के गलत इंजेक्शन लगाने के चलते प्रसूता की मौत हो गई. जनपद के सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति अपनी पत्नी को प्रसव के लिए लाया था. पति का आरोप है कि प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के चलते प्रसूता की मौत हो गई.

पढ़ें पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों का है. जहां ग्राम पिलोसराय कादरवाडी की रहने वाली प्रमुखी पत्नी राजकुमार उम्र 33 साल को परिजन प्रसव कराने सीएचसी सोरों लाए थे. मृतका प्रमुखी के पति राजकुमार ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के समय कोई भी महिला डॉक्टर सीएचसी सोरों में मौजूद नहीं थी. इलाज के दौरान सोरों सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स मंजू ने प्रसूता के इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद प्रसूता की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों ने सीएचसी सोरों में हंगामा कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया.

घटना के संबंध में जब सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव से इस विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सोरों सीएससी केवल एक महिला डॉक्टर के सहारे चल रहा है. सोरों सीएचसी में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहती है. उसके बाद जितने भी डिलीवरी केस आते हैं, उनकी डिलीवरी वहां तैनात नर्सों द्वारा की जाती है, जो कि स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details