उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: पति की पिटाई से गर्भवती पत्नी की मौत - पति ने पत्नी को पीटा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मारपीट के कारण एक गर्भवती महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मारपीट के कारण गर्भवती महिला की मौत.

By

Published : Jun 29, 2019, 7:47 AM IST

मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के साथ मारपीट की जिससे पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्नी गर्भवती थी. दरअसल मृतका की घर वालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे गुस्साए पति ने गर्भवती पत्नी की पिटाई कर दी. पिटाई से पत्नी की हालत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

मारपीट के कारण गर्भवती महिला की मौत.

जानें पूरा मामला

  • मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव का है.
  • मृतका नाइंशा की किसी बात को लेकर उसकी ननद से कहासुनी हो गई थी.
  • नाइंशा का पति जब घर पहुंचा तो उसे झगड़े की जानकारी हुई, जिससे गुस्से में आकर उसने नाइंशा की पिटाई कर दी.
  • पिटाई से नाइंशा की हालत खराब हो गई, आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
  • इलाज के दौरान नाइंशा की मौत हो गई.

नाइंशा और उसकी ननद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद जब नाइंशा का पति शमीम जब घर पहुंचा तो उसने नाइंशा की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

-रणधीर, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details