उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: अपहरण के बाद डाॅक्टर के बेटे को थाने लेकर पहुंचा बदमाश - अपहरण के बाद थाने पहुंचा बदमाश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कार सवार बदमाशों ने एक डाॅक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया था. वहीं एक बदमाश अपहरण किए गए डाॅक्टर के बेटे को लेकर थाने पहुंच गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही घटना के खुलासे की बात कह रही है.

etv bharat
अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 30, 2020, 10:32 PM IST

प्रयागराज: जिले के झूंसी थाने क्षेत्र स्थित अमृत स्वीट हाउस के पास कार सवार बदमाशों ने होम्योपैथी डॉ. संतोष के बेटे प्रिंस का अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने डाॅक्टर की पत्नी फोन कर लैपटाॅप मंगवाया. वहीं घटना की जानकारी होने पर झूंसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. इसके कुछ देर बाद ही एक युवक प्रिंस को लेकर थाने पहुंच गया.

अपहरण की सूचना मिलते ही सीओ समेत एसपी गंगापार झूंसी थाने पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. एसपी गंगापार और अन्य पुलिसकर्मी ऋषभ नामक आरोपी से अपहरण का कारण और घटना में शामिल लोगों की जानकारी कर रहे हैं.

वहीं डॉक्टर के बेटे को लेकर थाने पहुंचे युवक से पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस अपहरण मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details