उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों रिफिलिंग करते हुए 11 गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज जिले स्थित करेली थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैस सिलेंडरों की अवैध तरीके से की जा रही रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग करते हुए 11 गिरफ्तार.

By

Published : Nov 8, 2020, 4:22 PM IST

प्रयागराज:जिले के करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि डिलीवरी ब्यॉय गैस सिलेंडर को इकट्ठा कर अवैध तरीके से उसकी रिफिलिंग कर रहे हैं. इसके बाद ये सिलेंडर घरों में सप्लाई किए जाएंगे. मुखबिर की सटीक सूचना पर करैली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते हुए 11 लोगों की गिरफ्तार कर लिया.

एसओजी टीम बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां काफी सालों से अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग की जाती है. आज मौके से 11 व्यक्तियों को 67 रसोई गैस सिलेण्डर और रिफलिंग उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए 11 अभियुक्तों की पहचन शिवजी निषाद (निवासी झूसी), धीरज निषाद (निवासी दारागंज), बच्चा निषाद (निवासी सदियापुर), उमेश निषाद (निवासी दारागंज), शुभम निषाद (निवासी झूसी), मोनू कुमार (निवासी सुलेमसराय), मनोज निषाद (निवासी उमरपुर नीवां), अवधेश कुमार गुप्ता (निवासी नया पुरवा करैली), सोमनाथ (निवासी सदियापुर), राजेश कुमार बक्शी (निवासी मोढ़ा) और लकी कुमार बक्शी (निवासी मोढ़ा) है.

करैली इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details