प्रयागराज: पतितपावनी गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम पर लोगों ने शुभ मुहूर्त के शुभारंभ से ही डुबकी लगानी शुरू कर दी. हल्के कोहरे और ठंड पर भी लोगों की आस्था का सैलाब भारी रहा. संगम क्षेत्र के चतुर्दिक क्षेत्रों में रात्रि से ही आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमंडे लगा. चारों ओर मानव सिर की एक।श्रृंखला नजर आने लगी. वही दूसरी ओर संत, महत्माओं की टोली शाही स्नान के लिए रवाना हुई की नहीं सूरज के पहेली किरण के साथ मेला प्रशासन ने संतों और संत, महत्माओं और नाग साधू के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया. पुष्पवर्षा करते देख श्रद्धालुओं की आंखों में चमक और उत्साह देखने को मिला.
प्रयागराज: संतों और श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा - पुष्पवर्षा
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर कुंभ में संतों और श्रद्धालुओं ने जमकर आस्था की डुबकी लगाई.इसी बीच प्रशासन ने श्रद्धालुओं के जुलूस के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. और आस्था के पर्व पर संगम तट पर भारी जनसैलाब देखने को मिला.
मौनी अमावस्या के पर्व पर निरंतर हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं और संत महात्माओं के शाही जुलूस पर बार-बार पुष्प वर्षा की गई. साथ ही उक्त हेलीकॉप्टर से मेले की निगरानी भी की गई. जहां-जहां श्रद्धालुओं की जनसैलाब नजर आया वही पुष्पवर्षा कर स्नानार्थियों का स्वागत किया. इसके साथ सही दूसरे शाही स्नान के अवसर पर संतों के ऊपर हवाई पुष्पवर्षा किये गए. मौनी अमावस्या के इस पावन पर्व पर इलाहाबाद स्टेशन से जनपदनके सभी स्टेशनों में भारी जनसैलाब रहा. शाम तक किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
मेले में आये हुए स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं के अपने परिवार से बिछड़ने पर पुलिस ने जमकर बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलवाया. कुल बिछड़ के मिलने वलिंकि संख्या साम 4 बजे तक मे कुल 5400 लोगों को डिजिटल खोया पाया केंद्र के माध्यम से परिवार से मिलाया गया.