कानपुर:उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ कुमार ने शनिवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के संकट काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोरोना वारियर्स सम्मान से पुरस्कृत किया. सम्मान में कोरोना वारियर्स बैज, मास्क और मिठाई देकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया.
प्रयागराज DRM ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर व्यवस्थाओं को परखने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ कुमार ने दौरा किया. उन्होंने सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे प्रशासन को कोविड काल में सतर्कता पूर्वक ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए. साथ ही कुछ कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा.
डीआरएम ने कोरोना महामारी संकट में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय की भूमिका की सराहना की. वहीं कानपुर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने भी श्रमिक विशेष ट्रेनों के संचालन के दौरान राज्य सरकार का सहयोग देने के लिए हिमांशु शेखर उपाध्याय की सराहना की .
डीआरएम ने सेंट्रल स्टेशन में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी व्यवस्थाओं को देखकर रेल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस सतर्कता के साथ कोविड काल में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है, उतनी ही उर्जा और सावधानी से स्पेशल ट्रेनों को भी चलाना है. उन्होंने बताया कोविड काल में करीब 45 सौ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिसमें 22 सौ ट्रेनें प्रयागराज मंडल में आईं. इनमें 80 फीसदी ट्रेन कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरी.