उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़ DM ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - डीएम ने की समीक्षा बैठक

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. डीएम ने बैठक में शामिल डिप्टी सीएमओ से कोविड अस्पतालों में मरीजों की उचित देखरेख का इंतजाम करने को कहा है.

pratapgarh news
जिलाधिकारी रूपेश कुमार.

By

Published : Jun 18, 2020, 3:14 PM IST

प्रतापगढ: जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 4,041 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 3,596 की रिपोर्ट अब तक प्राप्त हुई है. इनमें से अब तक कुल 104 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 86 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. शेष 13 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं वायरस की चपेट में आए पांच लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है.

डिप्टी सीएमओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोविड एल-1 ट्रामा सेंटर लालगंज में 7 मरीज, एसआरएन प्रयागराज में दो मरीज, एसजीपीजीआई लखनऊ में एक मरीज, लोक बन्धु चिकित्सालय लखनऊ में एक मरीज और कोविड एल-2 जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में एक मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं बरेली से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिससे अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है.

जनपद में कुल 22 हॉटस्पाट क्षेत्र बनाए गए हैं. वहीं 17 जून को 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से एक और नए कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 5,935 सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब तक मार्गदर्शन एवं सलाह डॉक्टरों ने दी है.

जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर, उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाए. साथ ही ट्रामा सेन्टर लालगंज में भर्ती मरीजों की देखरेख, साफ-सफाई की व्यवस्था, सेनिटाइजेशन और भोजन आदि की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details