लखनऊ:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रत्याशियों की दूसरी सूची रविवार को जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम में परिवर्तन भी किया है.
प्रसपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, 2 सीटों पर बदले प्रत्याशी - Pragatisheel samajwadi party
शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची रविवार को जारी कर दी है. पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए गए हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों बागपत और गौतमबुद्ध नगर पर प्रत्याशियों के नाम में परिवर्तन किया है. इसके अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
बागपत में गजेंद्र सिंह बली के स्थान पर चौधरी मोहम्मद मोहकम उर्फ मोकम पहलवान और गौतम बुद्ध नगर में मोहम्मद जावेद को हटाकर जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. साथ ही कर्नाटक में दक्षिणी बैंगलोर की चित्रदुर्गा लोकसभा सीट और तमिलनाडु में रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. वहीं पार्टी ने उड़ीसा विधानसभा चुनाव में भी दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.