कानपुर: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के महाराजपुर स्थित रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई. घटना के बाद आधे घंटे में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गयी. वहीं घायलों को एंबुलेंस व सरकारी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
पूर्वा एक्सप्रेस हादसा: इसलिए बच गई ट्रेन में सवार यात्रियों की जान - पूर्वा एक्सप्रेस हादसा
हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के कानपुर स्थित रूमा और चकेरी के बीच 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस रेल दुर्घटना में लगभग दर्जनों यात्री हताहत हुए हैं, लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. इसका मुख्य कारण है कि कुछ सालों पहले एलएचबी लिंक ऑफ मैन बुक कोच का इस्तेमाल पूर्वा ट्रेन में किया गया था, जो सुरक्षा मानकों के हिसाब से बहुत बेहतर है.
हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी.
पूर्वा एक्सप्रेस में लगे थे एलएचबी कोच
- कुछ सालों पहले एलएचबी लिंक आफ मैन बुक कोच का इस्तेमाल पूर्वा ट्रेन में किया गया था, जो सुरक्षा मानकों के हिसाब से बहुत बेहतर है.
- इसी वजह से जब रेल हादसा हुआ तो यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोटें भी नहीं आई.
- एलएचबी हादसे की विभीषिका को कम करता है.
- इसकी डिजाइन इस तरह की है कि अंदर मौजूद यात्रियों को कम से कम चोट आए.
- घटना के बाद आधे घंटे में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
- दिल्ली-हावड़ा रूट बंद होने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक करीब 500 मीटर तक कई स्थानों पर उखड़ गया. पटरियों के टुकड़े हो गए, हादसे की सूचना पर स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए. वहीं दिल्ली-हावड़ा रूट बंद होने के कारण तमाम ट्रेनों को लखनऊ होकर जा रहा है. कई ट्रेनें निरस्त भी की गई हैं. हादसे को लेकर जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण नंबर भी जारी किए हैं. यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए कानपुर से एक विशेष ट्रेन रवाना की गई.