हरदोई: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. लेकिन मुख्यमंत्री का यह आदेश हरदोई में बेअसर है. आलम यह है कि शाम होते ही जिला अस्पताल का परिसर अस्पताल कम जानवरों का तबेला ज्यादा नजर आता है.
जिला अस्पताल बना जानवरों का तबेला अस्पताल परिसर में चाहे इमरजेंसी वार्ड हो या सामान्य वार्ड हो या फिर पीडियाट्रिक वार्ड हो या फिर आईसीयू वार्ड हो सभी के सामने आवारा पशुओं की फौज देखी जा सकती है. जिसके चलते अस्पताल परिसर में गंदगी भी फैलती है साथ ही कभी-कभार लोग चोटिल भी हो जाते हैं.
अस्पताल बना आवारा पशुओं की आरामगाह
- मामला हरदोई के जिला अस्पताल का है जहांआवारा पशुओं ने अपना कब्जा जमा रखा है.
- आवारा पशुओं के कारण मरीजों के तीमारदारों को खासी परेशानी होती है और अस्पताल परिसर में गंदगी भी फैलती है.
- इन आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा कई बार नगर पालिका को लिखा जा चुका है, लेकिन नतीजा अभी भी शून्य ही साबित हुआ है.
जिला अस्पताल में आवारा पशुओं की बड़ी समस्या है. अस्पताल में जानवरों को बाहर निकालने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इसको लेकर कई बार नगर पालिका को लिखा गया है लेकिन अभी तक नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है.
डॉ. मनोज श्रीवास्तव, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर