उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा : सड़क दुर्घटना में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, छात्रों ने DM ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन - पॉलिटेक्निक छात्र

इटावा में सड़क दुर्घटना में एक पॉलिटेक्निक छात्र की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. इस घटना से नाराज पॉलिटेक्निक छात्रों ने शनिवार को डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए है. छात्रों की मांग है कि मृतक और घायल छात्रों को शासन मुआवजा दे.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 9, 2019, 2:06 PM IST

इटावा : एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने शहर के अम्बेडकर चौराहे पर 6 पॉलिटेक्निक छात्रों को कुचल दिया. इसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 छात्र घायल हो गए. इस घटना से नाराज पॉकिटेक्निक छात्र डीएम कर्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है.

पॉलिटेक्निक छात्रों ने किया प्रदर्शन.


सड़क दुर्घटना में अपने एक साथी छात्र की मौत और 5 साथियों के घायल होने की घटना से नाराज पॉलिटेक्निक छात्र शनिवार को डीएम ऑफिस के बाहर जिला कचहरी पर धरने पर बैठ गए है. छात्रों की मांग है कि मृतक और घायल छात्रों को शासन मुआवजा दे.


इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि कार चालक ने पी हम छात्रों को पीछे से टक्कर मारी. उसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. प्रशासन धरने पर बैठे छात्रों को धरना समाप्त करने के लिए राजी करने में जुटा है, लेकिन छात्र तत्काल मृतक व घायल छात्रों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details