बरेली: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बरेली के एसवी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण को दो चरणों मे शुरू किया गया है. प्रशिक्षण देने के लिए 93 मास्टर ट्रेनर लगाए गए है, जिसमें ईवीएम के लिए 60 मास्टर ट्रेनर और 33 सामान्य मास्टर ट्रेनर है.
बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण - बरेली
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बरेली में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी को दिया जा रहा है.
यह मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित कर रहे है. ईवीएम और विविपेट सहित मतदान की बारीकियों को ट्रेनर द्वारा समझाया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रथम मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारियों के लिए ईवीएम लैब, डाकमत पत्र हेल्प डेस्क, मतदाता जागरूकता वैन और सेल्फी पॉइंट तैयार किए गए गए है.
जिला युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में दस हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं दूसरे चरण में सात हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी बारीकियों को समझाया और बताया जा रहा है.