एटा : लोकसभा सीट एटा के रिजोर गांव में करीब दो घंटे तक ईवीएम और वीवीपेट खराब रहने का मामला सामने आया है. बीएलओ का आरोप है कि मशीन खराबी की शिकायत अधिकारियों से की तो वह समस्या सुलझाने की बजाय टालमटोल करते नजर आए. हालांकि जोनल मजिस्ट्रेट इस बात को सिरे से नकार रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ईवीएम खराब होने की वजह से करीब 50 लोग बिना वोट डाले लौट गए.
इस कारण रुका रहा मतदान
- रिजोर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 223 पर ईवीएम और वीवीपेट में खराबी आ गई थी.
- बताया जा रहा है कि मशीनों के बटन काम नहीं कर रहे थे.
- बताया जा रहा मशीनों में खराबी के चलते करीब 50 मतदाता बिना मतदान किए लौट गए.
- बीएलओ का आरोप है कि शिकायत के बावजूद टालमटोल करते रहे अधिकारी.
- मतदान करने आए एक युवक का कहना था कि मशीन करीब दो घंटे से खराब है.