उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा : मशीनें खराब होने से दो घंटे तक थमा रहा मतदान, बिना वोटिंग वापस लौटे कई मतदाता

जिले में मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपेट खराब होने से काफी देर तक मतदान थमे रहने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इसके चलते दर्जनों मतदाता अपने मत का प्रयोग किए बगैर वापस लौट गए.

By

Published : Apr 23, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 8:32 PM IST

जानकारी देते जोनल मजिस्ट्रेट पीएल मौर्या.

एटा : लोकसभा सीट एटा के रिजोर गांव में करीब दो घंटे तक ईवीएम और वीवीपेट खराब रहने का मामला सामने आया है. बीएलओ का आरोप है कि मशीन खराबी की शिकायत अधिकारियों से की तो वह समस्या सुलझाने की बजाय टालमटोल करते नजर आए. हालांकि जोनल मजिस्ट्रेट इस बात को सिरे से नकार रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ईवीएम खराब होने की वजह से करीब 50 लोग बिना वोट डाले लौट गए.

जानकारी देते जोनल मजिस्ट्रेट पीएल मौर्या.

इस कारण रुका रहा मतदान

  • रिजोर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 223 पर ईवीएम और वीवीपेट में खराबी आ गई थी.
  • बताया जा रहा है कि मशीनों के बटन काम नहीं कर रहे थे.
  • बताया जा रहा मशीनों में खराबी के चलते करीब 50 मतदाता बिना मतदान किए लौट गए.
  • बीएलओ का आरोप है कि शिकायत के बावजूद टालमटोल करते रहे अधिकारी.
  • मतदान करने आए एक युवक का कहना था कि मशीन करीब दो घंटे से खराब है.

बूथ पर दौरे के लिए पहुंचे अधिकारी बात सुनकर चले जा रहे थे लेकिन समस्या का समाधान नहीं कर रहे थे. ऐसे में लगभग 50 मतदाता बिना मतदान किए ही लौट गए.
- बीएलओ अजीत कुमार

ईवीएम में कोई खराबी नहीं थी वीवीपेट में खराबी थी. जिसे 15 मिनट में सही कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लौटने का मामला संज्ञान में नहीं आया है अगर ऐसा है तो उन्हें बुलवाकर मतदान करवाया जाएगा.
-जोनल मजिस्ट्रेट पीएल मौर्या

Last Updated : Apr 23, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details