उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: पोलिंग पार्टियां रवाना, कल होगा मतदान - loksabha 2019

लोकसभा चुनाव के सातवें और अतिंम चरण के मतदान रविवार को होंगे. इसमें वाराणसी सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. वाराणसी सीट की 7 विधानसभाओं पर होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इनमें दो विधानसभाएं चंदौली में आती हैं, जबकि 5 विधानसभा सीट वाराणसी में आती हैं.

बनारस में मतदान

By

Published : May 18, 2019, 3:08 PM IST

वाराणसी:वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में कुल 18,54541 मतदाता हैं. 580 मतदान केंद्रों में 1819 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इन 5 विधानसभा सीटों में शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा शामिल हैं.

  • अजगरा और शिवपुर विधानसभा की 2 सीटें चंदौली लोकसभा में सम्मिलित हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में विधानसभा 85 और वाराणसी की पांच विधानसभाओं में से 400 पोलिंग बूथ क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं.
    जानकारी देते सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी.

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार-

  • भारी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
  • 250 जगहों पर वाराणसी में वेबकास्टिंग हो रही है और हर व्यक्ति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.
  • अजगरा और शिवपुर जो चंदौली की 2 विधानसभा के रूप में शामिल हुई हैं उनमें 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
  • वहीं 5 पिंक बूथ वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर और 2 पिंक बूथ चंदौली की 2 विधानसभा सीटों पर बनाए गए हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में 707932 मतदाता शामिल हैं.
  • वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में 18,54541 मतदाता शामिल हैं.
  • कुल मिलाकर वाराणसी की इन 8 विधानसभाओं में 29,13747 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details