उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : हादसे के बाद जागे अफसर, ट्रक की बजाय बस से रवाना किए गए मतदान कर्मचारी

शनिवार को मतदान कर्मचारियों को मतदान स्थलों की तरफ रवाना कर दिया गया. अमेठी हादसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को बसों से रवाना किया गया है. बता दें कि जिले में आगामी रविवार को मतदान किया जाएगा.

By

Published : May 11, 2019, 8:25 PM IST

मतदान कर्मचारियों को बस से रवाना किया गया.

सुलतानपुर : अमेठी में चुनाव ड्यूटी कर वापस लौट रहे मतदान कर्मचारियों के साथ सड़क हादसा होने के बाद सुलतानपुर जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी से ट्रकों को हटाने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन ने ट्रकों के स्थान पर बसों से पोलिंग पार्टियां को मतदान स्थलों की तरफ रवाना किया. बता दें कि अमेठी हादसे में पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई थी और 9 कर्मचारी घायल हो गए थे.

मतदान कर्मचारियों को बस से रवाना किया गया.

जानें पूरा मामला

  • लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को अमेठी में मतदान किया गया था.
  • ड्यूटी के बाद मतदान कर्मचारियों को लेकर आ रहा डीसीएम ट्रक पलट गया था.
  • हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि 9 लोग घायल हो गए थे.
  • हादसे को मद्देनजर रखते हुए सुलतानपुर जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया और इसके स्थान पर बसों को लगाया गया.
  • शनिवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय के अनाज मंडी से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्र की तरफ रवाना हो गईं.
  • इस दौरान वहां पेयजल व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब दिखी. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details