उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा : पांचवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - loksabha election 2019

देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान किया जा चुका है तो कहीं होना बाकी है. बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान किया जाना है. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं हैं.

पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं हैं.

By

Published : May 5, 2019, 4:18 PM IST

बांदा : बुंदेलखंड के बांदा में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को मतदान किया जाएगा. शहर की मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना.
  • सोमवार को पांचवें चरण में बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जाएगा.
  • बांदा में मतदान को सम्पन्न कराने के लिए मतदानकर्मी अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों की तरफ रवाना हो गए.
  • सभी पोलिंग पार्टियों को बसों से रवाना किया गया.
  • मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैड के अलावा मतदान सामग्री की पूरी किट दी गई, जिसमें जरूरी दवाएं भी मौजूद हैं.
  • मतदानकर्मियों के साथ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात किए गए हैं.
  • बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में बांदा जनपद के बबेरू, नरैनी और सदर बांदा विधानसभा क्षेत्र और चित्रकूट जनपद के मऊ-मानिकपुर और कर्वी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
  • बांदा की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 613 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें 1085 पोलिंग बूथ हैं.
  • मतदान संपन्न कराने के लिए 4340 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 1280 महिलाकर्मी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details