उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कौशाम्बी : पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान की तैयारी पूरी

पांचवें चरण का मतदान छह मई को है. जिले में भी इसी चरण में मतदान होना है. कौशाम्बी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न कराने के लिए रविवार की सुबह जिले की नवीन मंडी परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं.

पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, मतदान की तैयारी पूरी

By

Published : May 5, 2019, 5:05 PM IST

कौशाम्बी :लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी छह मई को जिले में मतदान होना है. इसके चलते कौशाम्बी लोकसभा सीट के लिए जिले के मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. पोलिंग पार्टियों को सुचारू रूप से रवाना करने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपनी निगरानी में पोलिंग पार्टियों को भेजने में लगे थे.

संवाददाता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की बातचीत.

मतदान कराने पोलिंग पार्टियां रवाना

  • कौशाम्बी लोकसभा सीट पर आगामी छह मई को मतदान होना है.
  • जिले में होने वाले मतदान को लेकर 1213 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं.
  • कौशाम्बी लोकसभा सीट में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें तीन विधानसभा क्षेत्र कौशाम्बी जिले में आते हैं सिराथू, मंझनपुर और चायल. वहीं दो विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ जिले में आते हैं कुंडा और बाबागंज.
  • कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्रों को दो भागों में विभाजित किया गया. पोलिंग पार्टियां अलग-अलग स्थानों से रवाना की गईं.
  • एक पार्टी कौशाम्बी से और दूसरी प्रतापगढ़ से रवाना की गई.
  • वहीं कौशाम्बी लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17,80,360 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,56,461 है और महिला मतदाताओं की संख्या 8,23,899 है.
  • कौशाम्बी जिले को नौ जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है.
  • वहीं जिले में 730 मतदान केंद्र और 1213 बूथ बनाए गए हैं.
  • जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 11 कंपनी सेंट्रल फोर्स बूथों पर लगाई गईं हैं. वहीं 27 पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक और 2339 सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया हैं.

कुल 1213 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. दो से तीन घंटे के अंदर सभी पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी. सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं. इसके अलावा सीसीटीवी, वीडियो कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी.

-मनीष कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details