उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर में मतदान शुरू, मतदाताओं में ज्यादातर 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' शामिल

By

Published : Apr 18, 2019, 9:08 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव बेहद खास होने वाला है. कुछ महीने पहले गोहत्या के शक में हुई हिंसा के बाद यह क्षेत्र पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था.

मतदान शुरू

बुलंदशहर:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर युवा मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिसमें 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' शामिल हैं. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई बातें शेयर की.

मतदान करने पहुंच रहे युवा.


मतदान शुरू-

  • मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवा
  • मतदाताओं में ज्यादातर 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' शामिल
  • 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' मतदान को लेकर उत्सुक
  • युवाओं ने लोगों ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
  • पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • मुख्य मुकाबला बीजेपी के निवर्तमान सांसद भोला सिंह, कांग्रेस के बंशी सिंह और बसपा के योगेश वर्मा के बीच
  • 4 निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा मैदान में 6 अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार शामिल

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बुलंदशहर सीट से 2019 में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस चुनावी समर में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. बुलंदशहर लोकसभा सीट पर देश के दूसरे चरण में आज मतदान कराया जा रह है. मदतान को शांति पूर्ण कराने के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details