उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : मॉक पोल के साथ मतदान शुरू, लोगों में दिख रहा जोश - agra news

आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है. दोनों लोकसभा के 24 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिले को 16 सुपर जोन में बांटकर जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

दूसरे चरण का मतदान शुरू.

By

Published : Apr 18, 2019, 7:44 AM IST

आगरा :जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. दोनों लोकसभा के 24 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिले की दोनों लोकसभा में मतदान कराने का जिम्मा 21 हजार कर्मचारियों के कंधों पर है. मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के 26 हजार जवानों ने कमान संभाली है.

दूसरे चरण का मतदान शुरू.

सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

  • जिले को 16 सुपर जोन में बांटकर जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
  • सुरक्षा के लिहाज से आगरा की सीमा से लगे एमपी और राजस्थान के बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
  • सुबह से ही जिले में मतदान करने वालों का जोश साफ दिखाई दे रहा है.
  • लोग नए और साफ-सुथरी कपड़े पहनकर पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.
  • महिलाएं भी मतदान करने में पीछे नहीं है.
  • शहर और देहात में महिलाएं कतार में लग कर मतदान करने का इंतजार कर रही हैं.
  • सुबह 6 बजे मॉक पोल शुरू हुआ और इसके बाद फिर मतदान करने के लिए स्थानीय लोग सुबह 6 बजे से ही पोलिंग स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गए.

खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट में वोट डालने आए अनिल ने बताया कि वह 6 बजे ही आ गया था. राष्ट्रहित में वोट डालना चाहता हूँ. सुबह नहाकर और साफ कपड़े पहन कर के मतदान स्थल पर आ गया हूं. लोगों में यह जोश दिख रहा है. डॉ कैलाश सारस्वत ने बताया मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही यहां चक्कर लगा रहे हैं.

अहम बिंदु और आंकड़े

  • जिले की दो लोकसभा सीट में 9 विधानसभा आती हैं. फतेहपुर सीकरी में फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, बाह, खैरागढ़ और आगरा ग्रामीण विधानसभा आती है. आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट में जिले की आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, छावनी और एत्मादपुर विधानसभा के साथ एटा जिले की जलेसर विधानसभा में आती है.
  • जिले की दोनों ही लोकसभा सीट पर 33.50 लाख मतदाता हैं. जिनमें से करीब 18.50 लाख पुरुष और 15 लाख महिला वोटर हैं.
  • जिले में 16 हजार दिव्यांग वोटर हैं. 10 हजार सर्विस वोटर हैं और जिले में 180 थर्ड जेंडर वोटर है.
  • जिले में 21 हजार अफसर और कर्मचारी के कंधों पर मतदान कराने की जिम्मेदारी, जिनमें 17000 पुरुष और 4000 महिला कर्मचारी शामिल हैं.
  • जिले की दोनों ही लोकसभा सीट पर 75 जोनल मजिस्ट्रेट, 411 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 427 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 1072 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं.
  • जिले में 3778 बूथ हैं. जिले की दोनों लोकसभा में 1302 बूथ क्रिटिकल हैं. जिले में 258 वल्नरेबल बूथ हैं. जिनमें आगरा लोकसभा सीट पर 124 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 334 बूथ वल्नरेबल है.
  • जिले की दोनों लोकसभा सीट के 380 बूथों की वेबकास्टिंग होगी. जिनमें आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट की 275 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के 105 बूथ शामिल हैं. 363 बूथों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.


इनकी किस्मत होगी ईवीएम में कैद

आगर आरक्षित सीट-
एसपी सिंह बघेल (बीजेपी), प्रीता हरित (कांग्रेस), मनोज सोनी बसपा (महागठबंधन), निर्दलीय में चंद्रपाल, राजा वाल्मिक, रामजीलाल विद्यार्थी, हिमांशी और हसनू राम अंबेडकरी चुनाव लड़ रहे हैं.

फतेहपुर सीकरी सीट-
राजकुमार चाहर (बीजेपी), राज बब्बर (कांग्रेस), श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ( महागठबंधन), मनीषा सिंह (प्रसपा) के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों में गुल चमन शेरवानी, विजय सिंह धनगर, सत्येंद्र बघेल, सर्वेश कुमार, सादाब नूर, अनिल कुमार कुशवाह, आरती शर्मा, पास्टर थॉमस मैसी, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास (फौजी भाई) और राम बहोरी चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details