जौनपुर:छठे चरण का मतदान जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. वहीं मतदाता दोनों लोकसभा सीटों के 35 प्रत्याशियों के भविष्य का निर्धारण करेंगे. मतदान के दौरान जौनपुर के 330 भाग संख्या पर गठबंधन के बीएसपी प्रत्याशी के एजेंट ने वोटिंग पैड पर बीजेपी लिखा देखकर विरोध दर्ज कराया.
जौनपुर: वोटिंग पैड पर बीजेपी लिखा देखकर पोलिंग एजेंट ने जताई आपत्ति
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर जारी है. वहीं सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो गठबंधन प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट ने वोटिंग पैड पर कमल निशान के नीचे लिखे बीजेपी शब्द को देखकर विरोध दर्ज किया.
जौनपुर में मतदान
एजेंट के अनुसार
- कमल के फूल के निशान के नीचे बीजेपी शब्द लिखा हुआ है, जबकि वोटिंग कार्ड में किसी भी पार्टी के आगे ऐसा नहीं लिखा है.
- यह गलत है. इस तरीके का भेदभाव नहीं होना चाहिए. इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी की है.
- सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इसका संज्ञान लिया है.
क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता
- बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई चीज दिखाई नहीं दी है.
- अगर कोई बात है तो निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेगा और उस पर कार्रवाई करेगा.