उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

होली के अगले दिन पुलिस वालों ने खेले रंग-गुलाल

यूपी में कई जिलों में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने होली का त्योहार मनाया. पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी.

etv bharat
पुलिसकर्मियों ने खेली होली

By

Published : Mar 11, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:19 AM IST

लखनऊ:मंगलवार को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. यूपी के कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार हो उसके लिए होली के दिन ड्यूटी की और आज यानी बुधवार को सबने जमकर होली खेली.

संत कबीर नगर में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली.

संत कबीर नगर में पुलिसकर्मियों ने खेली होली
संत कबीर नगर में पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस भी किया. एसपी आवास पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एसपी बृजेश सिंह को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और मिठाइयां बांटीं. कार्यक्रम के दौरान जहां पुलिसकर्मी ढोल-मजीरा के साथ डांस करते नजर आए. वहीं होली के अवसर पर एक-दूसरे से आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की.

पूरे जिले में होली का त्योहार शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराया गया. इसके बाद पुलिस के जवानों के साथ होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं.
बृजेश सिंह, एसपी

इसे पढ़ें -यूपी हिंसा : पोस्टर नहीं हटाएगी योगी सरकार, जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

कन्नौज में दो चरणों में होली खेलेंगे पुलिसकर्मी
दूसरों के दुख-दर्द को अपना समझने वाली मित्र पुलिस सभी की होली को खुशहाल बनाने के लिए होली के दिन ड्यूटी पर सतर्क रहती है. इस कारण पुलिस होली के दिन होली का त्योहार नहीं मना पाती है. पुलिस महकमे में होली के बाद होली का त्योहार मनाया जाता है. जिले में इस बार पुलिस विभाग दो चरणों में होली मनाएगा. सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह होली अपने परिसर में ही मनाए, ताकि किसी तरह की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके. इसके साथ ही कुछ लोग जनशक्ति के लिए ड्यूटी पर भी तैनात रहेंगे.

कन्नौज में पुलिसकर्मी आज मानाएंगे होली.

होली के समय पुलिसकर्मियों के अवकाश सामान्यतः बंद ही रहते हैं. होली के अवसर पर उनके सामने बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है. इसलिए दूसरे दिन पुलिस वाले अपनी होली खेलते हैं. उन्हें परिसर के अंदर ही होली खेलने के आदेश दिए गए हैं.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

कानपुर पुलिस ने अपने-अपने महकमे में जमकर मनाई होली
मंगलवार को देश भर में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया. लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी.

कानपुर में पुलिसकर्मियों ने खेली होली.

जगह-जगह पर पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में मौजूद थे. बुधवार को जनपद के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने होली के त्योहार का जमकर जश्न मनाया और थानों में ही एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया.

बरेली में डीएम और एसएसपी ने खेली जमकर होली

होली के खुमार में हर कोई डूबा हुआ नजर आ रहा है. होली के अगले दिन प्रशासन अधिकारियों ने जमकर होली खेली. एडीजी, जिलाधिकारी और एसएसपी भी होली के रंग में रंगे नजर आए. बरेली में डीआईजी बंगले और एसएसपी आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर होली खेली. एडीजी अविनाश चंद्र, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय के अलावा तमाम अधिकारी होली खेलते दिखे.

बरेली में प्रशासनिक अधिकारियों ने खेली होली.

वहीं कोतवाली में एक अलग ही तस्वीर सामने आई, जहां पुलिसकर्मियों ने कपड़ा उतार होली खेली. डीएम नितीश कुमार ने जनपदवासियों को बधाई दी. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं एसएसपी ने भी जनपदवासियों को होली की बधाई दी.

वाराणसी में पुलिसवालों ने भी लगाए होली पर ठुमके
वाराणासी में होली के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस कर्मियों की होली शुरू हुई. फिल्मों गानों पर पुलिस वाले जमकर रंगों के साथ डांस करते नजर आए. महिला पुलिसकर्मी भी इस बार होली खेलती नजर आई. सकुशल होली सम्पन्न करा कर पुलिसकर्मियों में खुशी देखते ही बनती है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस तरह के त्योहारों से आपस में तालमेल सुदृढ़ होता है.

वाराणसी में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली.

पुलिस वालों ने परंपरागत तरीके से होली के एक दिन बाद होली का आयोजन किया गया. जिसमें वाराणसी के सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल हुए.
- प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details