उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: खाकी की गुंडागर्दी, 1000 रुपए न देने पर पुलिसवालों ने किसान को पीटा - policemen beat a farmer

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिसकर्मियों द्वारा किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव.
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव.

By

Published : Oct 8, 2020, 4:52 PM IST

आगरा:जिले में पुलिसकर्मियों को एक हजार रुपए न देने पर किसान के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. जानकारी होने पर गुरुवार को बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सदस्य थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना था कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.

किसानों ने किया थाने का घेराव
मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के स्टेशन रोड का है, जहां थाना क्षेत्र के शीशिया गांव निवासी सुनील पुत्र हरि सिंह बुधवार रात करीब 11 बजे सिकंदरा मंडी से सब्जी बेचकर वापस आ रहा था. तभी कोबरा पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे रोक लिया. आरोप है कि दोनों सिपाही शराब के नशे में थे और उन्होंने किसान सुनील से एक हजार रुपए की मांग की. जिसका विरोध करने पर सिपाहियों ने सुनील को जमकर पीटा. ये सब देखकर सुनील के साथ अन्य किसान डर की वजह से मौके से भाग गए और इसकी सूचना सुनील के परिजनों को दी. इसके बाद पुलिसकर्मी सुनील को थाने ले आए. परिजनों का आरोप है कि थाने के अंदर भी सुनील के साथ मारपीट की गई है, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में कई किसान और महिलाएं एत्मादपुर थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए.

आरोपी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक सुनील को रिहा नहीं किया जाता और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना चलता रहेगा. क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह बताया कि उनकी ड्यूटी हाथरस में लगी है, लेकिन फोन पर मामले की सूचना मिली है. किसान पर धारा 151 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि किसान के परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी. अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details