देवरिया: सदर रेलवे स्टेशन पर दो युवकों ने एक जीआरपी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. ट्रेन की टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े दोनों युवकों की पहले पुलिसकर्मी से बहस हुई. उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
देवरिया: रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, देखें वीडियो
जिले में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दो युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस के साथ मारपीट
क्या है पूरा मामला-
- सदर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जीआरपी के पुलिसकर्मी अमरनाथ यादव तैनात थे.
- उन्होंने दो युवकों को लाइन में खड़े होकर टिकट लेने की बात कही.
- यह बात युवकों को नागवार गुजरी और वह पुलिसकर्मी से बहस करने लगे.
- दोनों युवक पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और लात-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई कर दी.
- यह नजारा देख स्टेशन पर भगदड़ का माहौल हो गया.
- इस दौरान किसी ने जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी.
- दारोगा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मी को बचाया.
- दोनों युवकों को पकड़कर जीआरपी थाने लाया गया है.
- इस दौरान किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
प्रतिदिन की तरह हमारे हेड कांस्टेबल टिकट काउंटर के पास खड़े होकर अपना कार्य कर रहे थे. दो युवक इनसे उलझ गए और मारपीट शुरू दी. युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है
रविंद्र बहादुर सिंह, जीआरपी प्रभारी.