उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबा: खाकी की असंवेदनशीलता आई सामने, युवती को पुलिसकर्मी ने पीटा

जिले में खाकी का रौद्ररूप देखने को मिला है. जहां हैंडपंप पर पानी भरने गई युवती को दबंग सिपाही ने लाठी-डंड़ों से पीटा है. पीड़िता ने महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है.

पानी भरने गई युवती को पुलिसकर्मी ने पीटा

By

Published : Jun 26, 2019, 10:59 PM IST

महोबा: जिले में खाकी की असंवेदनशीलता का एक मामला सामने आया है. जहां हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर युवती रोशनी की सिपाही की पत्नी से कहासुनी हो गई और फिर दबंग सिपाही और उसकी पत्नी ने लाठी-डंडों से युवती और उसकी मां की जमकर पिटाई लगा दी. वहीं घायल युवती ने दबंग सिपाही के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि दबंग पहले भी कई मोहल्ले वालों से झगड़ा कर चुका है.

सिपाही ने महिला के साथ मारपीट की.

जानिए क्या है पूरा मामला:

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखू नगर मोहल्ले का है.
  • पीड़ित रोशनी पानी भरने हैंडपंप पर गयी थी, जिसे दबंग सिपाही की पत्नी ने पानी भरने से मना कर दिया.
  • इसी बात को लेकर पीडि़त और दबंग की पत्नी में कहासुनी हो गई.
  • इसी बीच इसी बीच दबंग सिपाही वासुदेव यादव भी वहां पहुंच गए और युवती की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली.
  • पीड़िता की मां बचाव करने पहुंची तो दबंग ने मां की जमकर पिटाई लगा दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.

वासुदेव सिपाही सब मोहल्ले वालों को परेशान करता है. मैं पानी भरने गई तो मुझे गाली देने लगा. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उनके सामने वासुदेव ने मुझे मारा और मेरी मां को सिपाही की पत्नी ने मारा. मामले में पुलिस भी कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है.
-रोशनी, पीड़िता

राज्य महिला आयोगकी सदस्य प्रभा गुप्ता ने बताया कि अगर पुलिस वाले ने महिला के साथ अभद्रता की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था.पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details