प्रतापगढ़: भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान के अन्दर घुसकर एअर स्ट्राइक की. इससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रतापगढ़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली के घंटाघर चौराहे पर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे थे. तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें ऐसा करने से मना करने लगे. इससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.
प्रतापगढ़ : जश्न मना रहे बजरंगदल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका - प्रतापगढ़ न्युज
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. पुलिस ने ऐसा करने से मना किया तो कार्यकर्ता भड़क गये और नारा लगाने लगे.
पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में दुख के साथ ही आक्रोश का माहौल था. मंगलवार को हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने सुबह 3:30 बजे मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से नियंत्रण रेखा के अंदर घुसकर पाक अधिकृत कश्मीर में हमला किया गया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई इस कार्यवाही से पूरे जिले में जश्न का माहौल है. जगह-जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं और मिठाई बांटी जा रही है. बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली के घंटाघर चौराहे पर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे थे. कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंंचे और उन्हें ऐसा करने से मना करने लगे. बाद में पुलिस बिना किसी तरह की कार्यवाही किए लौट गई.
बजरंग दल के काशी प्रांत के सुरक्षा प्रमुख विजय सिंह ने कहा कि पुलवामा के बाद सेना की कार्यवाही का जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को कोतवाली पुलिस ने रोकने के साथ ही नाम पूछकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के अंदर से सपा सरकार का भूत नहीं निकला है.