संतकबीर नगर : जनपद में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगे हैं. मारपीट के मामले में पुलिस ने एक परिवार की शिकायत लिखने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
संतकबीर नगर : थाने में नहीं सुनी फरियाद तो पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार
एक तरफ जहां योगी सरकार आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जुगत में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जनपद में एक पीड़ित परिवार की फरियाद सुनने की बजाय पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया.
पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार.
क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली के मगहर नगर पंचायत मोहल्ला आजादनगर की है घटना.
- स्थानीय निवासी शिवमूरत को पुरानी रंजिश में बीते 25 जून को उनके परिवार के साथ मारपीट हुई थी.
- इसकी शिकायत लेकर वह चौकी थाना कोतवाली गए लेकिन उनकी फरियाद सुनने की जगह उन्हें गालियां देकर थाने से भगा दिया गया.
- 4 दिन बीत जाने के बाद भी जब मामला दर्ज नहीं हो सका तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचे.
- उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई.
- पीड़ित ने गांव के ही रहने वाले रामू, श्यामू तथा अन्य पर मारपीट काआरोप लगाया है.
इससे पहले यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. थाना कोतवाली को पीड़ित परिवार की मेडिकल जांच और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा.
- असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक