बाराबंकी:स्कूल आती जाती छात्राओं और राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरू किया है. खास बात यह है कि विभाग ने एक रेड कार्ड तैयार किया है, जो ऐसे शोहदों को जारी किया जाएगा जो छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाएंगे. यही नहीं, इस रेड कार्ड को आरोपी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जाएगा.
मनचलों पर लगाएगा लगाम, बाराबंकी पुलिस का रेड कार्ड - यूपी समाचार
छात्राओं और महिलाओं की परेशानी को जिला पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान शुरु किया है. इस अभियान में जिले के हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी. सादी वर्दी में तैनात पुलिस मनचलों को पकड़ने का काम करेगी.
बाराबंकी पुलिस की एक नई पहल.
बाराबंकी पुलिस की पहल
- जिले के हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी.
- वहीं जिले की सुनसान जगहों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी.
- इस अभियान में पुलिस छात्राओं को आत्मरक्षार्थ विशेष ट्रेनिंग भी देने जा रही है.
- पहले चरण में जिले की दो लाख छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिस विभाग ने रेड कार्ड भी तैयार कराए हैं. अगर कही कोई मनचला पकड़ा जाएगा तो इस रेड कार्ड पर उसका बायोडेटा भरा जाएगा. इस रेड कार्ड में कई चेतावनी दर्ज की गई हैं. जैसे हर नारी को सम्मान से देखना, अश्लील कमेंट न करना. ये रेड कार्ड एक किस्म की अंडर टेकिंग है. इसमें ये भी दर्ज है कि पुलिस और एलआईयू की उस पर हर वक्त नजर रहेगी.
-अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक