उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: घर के तहखाने में चल रही थी तमंचा बनाने की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री घर के तहखाने में ही चलाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से कई तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:11 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिला पुलिस ने घर में बने तहखाने के अंदर चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं.

जानकारी देते एसएसपी सुधीर सिंह.

जानें पूरा मामला

  • अवैध तमंचा फैक्ट्री फुगाना थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर सीकरी में संचालित की जा रही थी.
  • दो सगे भाई अपने अपने घर के नीचे तहखाना बनाकर तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे.
  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कार्रवाई की है.
  • पुलिस ने मौके से 50 से ज्यादा तमंचे साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.

आरोपी तमंचा बनाकर ऑर्डर पर बेचने का काम करते थे. ये दोनों कहां-कहां तमंचा सप्लाई करते थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

-सुधीर सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details