उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा : बिना रवन्ने के मौरंग ले जा रहे 50 ट्रक सीज

जिले में मौरंग ले जा रहे 50 ट्रकों को सीज कर दिया गया. सभी ट्रकों ने मध्यप्रदेश से जिले की सीमा में प्रवेश किया था. ये सभी ट्रक बिना रवन्ने के मौरंग ले जा रहे थे.

मौरंग ले जा रहे 50 ट्रक सीज.

By

Published : Jun 1, 2019, 2:24 PM IST

बांदा :बुंदेलखंड के बांदा में मौरंग की खदानों से अवैध रूप से बिना रवन्ने के मौरंग लेकर जा रहे करीब 50 ट्रकों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सीज कर दिया. सभी ट्रक मध्य प्रदेश की ओर से जिले की सीमा में जैसे ही पहुंचे सूचना पर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापा मारकर इन पर कार्रवाई की. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही करीब 100 ट्रक मध्यप्रदेश की ओर ही भाग गए.

मौरंग ले जा रहे 50 ट्रक सीज.

जानें पूरा मामला

  • अधिकारियों को यह जानकारी मिली कि जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके से मध्य प्रदेश की ओर से बिना रवन्ने के मौरंग लादकर सैकड़ों की तादात में ट्रक आ रहे हैं.
  • आनन-फानन में अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और वहां से 50 ट्रकों को पकड़ लिया.
  • सभी ट्रकों को सीज कर दिया गया.
  • छापेमारी की भनक लगते ही करीब 100 ट्रक मध्यप्रदेश की ओर ही भाग गए.
  • पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details