उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा : टोना-टोटका करने के शक में महिला को उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार - police revealed old woman murder case in banda

जिले में पुलिस ने बुधवार को वृद्ध महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीती 3 मार्च को वृद्ध महिला को सिर्फ अंधविश्वास और टोना-टोटका करने के शक में मौत के घाट उतार दिया गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल.

By

Published : Apr 11, 2019, 8:48 PM IST

बांदा : बीती 3 मार्च को वृद्ध महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. हत्या में शामिल पुलिस ने वृद्ध महिला के भतीजे और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वृद्ध महिला को सिर्फ अंधविश्वास और टोना-टोटका करने के शक में मौत के घाट उतार दिया था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल.

बता दें कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सरायजदीद गांव में राजाबाई नाम की वृद्ध महिला का शव खेत पर पड़ा मिला था. महिला के गले में चोट के निशान थे जिसे देखकर प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला ही लग रहा था. शक होने पर पुलिस मामले में तफ्तीश की तो उसके सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

चंद्रशेखर को शक था कि उसकी चाची राजाबाई उसकी पत्नी और बच्चों पर झाड़-फूंक और टोना-टोटका कर परेशान करती है. इसके बाद चंद्रशेखर ने अपने साथियों रमेश, शकील और याकूब के साथ मिलकर अपनी चाची राजा भाई को मारने का प्लान बनाया और अपने साथियों के साथ मिलकर राजाबाई की उस समय हत्या कर दी जब वह खेत में काम करने के लिए गई थी. पूछताछ में यह भी बात सामने निकल कर आई है कि चंद्रशेखर खुद भी झाड़-फूंक और टोना टोटका का काम करता है.

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 3 मार्च को राजाबाई नाम की महिला का शव खेतों में पड़ा मिला था. महिला के भतीजे चंद्रशेखर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधविश्वास के चलते महिला की हत्या कर दी थी. चंद्रशेखर को शक था कि महिला उसके बीवी बच्चों पर टोना टोटका करती है. फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details